Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार में तेजी बरकरार , सेंसेक्स में 1100 अंक तो निफ्टी में 300 प्वाइंट की बढ़त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार में तेजी बरकरार , सेंसेक्स में 1100 अंक तो निफ्टी में 300 प्वाइंट की बढ़त

नई दिल्ली । पहले यस बैंक प्रकरण और उसके बाद कोरोना महामारी के चलते धड़ाम हो चुके भारतीय शेयर बाजारों में अब थोड़ा सुधार देखा जा रहा है । कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर की जंग तेज हो गई है , वहीं  भारत समेत कई देशों ने आर्थिक मंदी दूर करने के लिए तमाम राहत दे रहे हैं । ऐसी स्थिति में अब भारतीय शेयर बाजार भी सुधऱता नजर आ रहा है । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में होते सुधार का असर अब भारत पर भी देखा जा रहै है। यही वजह है कि लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई । सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने 1100 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है , जबकि निफ्टी में 300 प्वाइंट की बढ़त दर्ज हुई है । इस दौरान सेंसेक्स 29,700 तो वहीं निफ्टी 8647 अंक पर पहुंच गई है।  

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अरबों रुपये के नुकसान के बाद गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है । शेयर बाजार के जानकार और जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में ब्रांच मैनेजर सुनील गौड़ ने बताया  कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत के साथ ही ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में सुधार हुआ है । बीएसई इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, एक्सिस, इन्फोसिस और एचडीएफसी में रही जबकि मारुति, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर सबसे बड़े लूजर्स साबित हुए । 

उन्होंने बताया कि बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई थी । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,861.75 अंक यानी 6.98 प्रतिशत मजबूत होकर 28,535.78 अंक पर बंद हुआ । इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 516.80 अंक यानी 6.62 प्रतिशत मजबूत होकर 8,317.85 अंक पर रहा । बीते 10 साल में किसी एक कारोबारी दिन की ये सबसे बड़ी तेजी है। 


वहीं मंगलवार की बात करें तो बाजार में थोड़ी रौनक थी । सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ था । इसी तरह, निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ । इस तरह सिर्फ दो कारोबारी दिन में सेंसेक्स में 2500 अंक से अधिक की रिकवरी देखी गई है जबकि निफ्टी करीब 700 अंक मजबूत हुआ । 

उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़ी । बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया । 

उनका कहना है कि ऐसी संभावना हैं कि सरकार और सेबी लंबी अवधि के पूजींगत लाभ और शेयर बाय बैक पर स्थायी रूप से टैक्स हटाने पर विचार कर रही है ।  इससे शेयर बाजार के उन निवेशकों को लाभ होगा , जो लगातार बिकवाली से शेयर बाजार में भारी नुकसान उठा चुके हैं । इसी तरह LTCG पर कर हटाने से शेयर बाजार में और निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा । 

Todays Beets: